लुईसविले : महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को पेशाब में संक्रमण की बीमारी से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अली के परिवार के प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा कि तीन बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन को कल रात अस्पताल से छुट्टी दी गयी.
अस्पताल के नाम का खुलासा नहीं किया गया.गुनेल ने कहा कि अली अब घर में हैं और 17 जनवरी को अपना 73वां जन्मदिन अपने परिजनों के साथ मनायेंगे.