महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की तलाश करके ही भारत एथलेटिक्स में उम्दा प्रदर्शन कर सकेगा. फ्लाइंग सिख मिल्खा ने कहा ,‘‘ यदि आप देश में एथलेटिक्स का इतिहास देखेंगे तो सभी चैम्पियन गांवों से आये हैं. शीर्ष एशियाई चैम्पियन और ओलंपिक तक पहुंचने वाले भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से रहे हैं. गांवों में एथलेटिक्स की प्रतिभायें शहरों से अधिक हैं क्योंकि वहां लोग अधिक मेहनती हैं.’’
सिंह ने बताया कि वह गर्म रेत पर नंगे पैर दौड़कर स्कूल जाया करते थे जो उनके घर से 20 किलोमीटर दूर था. उन्होंने कहा ,‘‘ आज शहरों के बच्चों से इसकी अपेक्षा नहीं की जा सकती. मैं यह नहीं कहता कि शहरों के बच्चे नहीं कर सकते लेकिन इसके लिये कड़ी मेहनत करनी होगी.’’