नयी दिल्ली : भारत के रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा विश्व युगल रैंकिंग में दो पायदान आगे बढ़कर शीर्ष तीन में शामिल हो गये हैं जबकि बोगोटा ओपन का खिताब जीतने वाले दिविज शरण और पुरव राजा ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. बोपन्ना ने पिछले सप्ताह कोई टूर्नामेंट नहीं खेला लेकिन उनकी रैंकिंग में सुधार जारी है. वह दो पायदान उपर तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. बोपन्ना के 5335 रेटिंग अंक हैं और उनसे उपर अब केवल ब्रायन बंधु बाब और माइक हैं. ये दोनों 14,460 रेटिंग अंक के साथ संयुक्त पहले स्थान पर हैं.
भारत के दो अन्य खिलाड़ियों दिविज और पुरव ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. इस भारतीय जोड़ी ने पिछले सप्ताह कोलंबिया के बोगोटा में फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलिन और हालैंड के इगोर सिसलिंग की जोड़ी को 7-6, 7-6 से हराकर क्लैरो ओपन खिताब जीता था. इससे ये दोनों रैंकिंग में लंबी छलांग लगाने में सफल रहे. दिविज को इससे 18 स्थान का फायदा हुआ है और वह 1099 रेटिंग अंकों के साथ 66वें स्थान पर काबिज हो गये हैं. दूसरी तरफ पुरव पहली बार शीर्ष 100 में शामिल हुए हैं. उन्होंने 29 पायदान की छलांग लगायी और अब वह 86वें स्थान पर हैं. पूरव के 887 रेटिंग अंक हैं.
भारतीय खिलाड़ियों में केवल महेश भूपति को नुकसान हुआ है. वह एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गये हैं. भूपति के 5180 रेटिंग अंक हैं. लिएंडर पेस पहले की तरह 4720 रेटिंग अंक के साथ नौवें स्थान पर बने हुए हैं.इस बीच एकल रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन को भी दो स्थान का फायदा हुआ है. उनके 441 रेटिंग अंक हैं और वह 128वें स्थान पर पहुंच गये हैं. भारत से चौथे स्थान पर काबिज डेविस कप खिलाड़ी सनम सिंह 27 पायदान चढ़कर 309वें स्थान पर पहुंच गये हैं. महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग के युगल में सानिया मिर्जा को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 17वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.