साइना पर हैदराबाद ने लगाया दांव,ली चोंग वेई बने सबसे महंगे खिलाड़ी
नयी दिल्ली : भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को पहली इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की खिलाड़ियों की भव्य नीलामी में उनके घरेलू शहर की टीम हैदराबाद हाटशाट्स ने 120000 डालर (लगभग 71,67000 रुपये) में खरीदा जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई इस 10 लाख डालर इनामी टूर्नामेंट के सबसे […]
नयी दिल्ली : भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को पहली इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की खिलाड़ियों की भव्य नीलामी में उनके घरेलू शहर की टीम हैदराबाद हाटशाट्स ने 120000 डालर (लगभग 71,67000 रुपये) में खरीदा जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई इस 10 लाख डालर इनामी टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. चोंग वेई को मुंबई मास्टर्स ने 135000 (लगभग 8062000 रुपये) डालर में खरीदा.
साइना और चोंग वेई इस लीग के लिए आइकन खिलाड़ी थे. इन दोनों के अलावा भारत के पुरुष एकल खिलाड़ी पी कश्यप, महिला एकल खिलाड़ी पीवी सिंधू और युगल महिला खिलाड़ियों ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को भी आइकन खिलाड़ी का दर्जा हासिल था. सभी आइकन खिलाड़ियों का आधार मूल्य 50000 डालर (लगभग 29 लाख 86 हजार रुपये) था.
कश्यप को बेंगलूर की टीम बंगा बीट्स ने 75000 डालर (लगभग 4479000 रुपये) और सिंधू को लखनउ की टीम लखनउ वारियर्स ने 80000 डालर (लगभग 1851000 रुपये) में खरीदा. अंतिम समय में आईबीएल की संचालन परिषद ने टूर्नामेंट से महिला युगल मुकाबलों को हटाने का फैसला किया जिससे कोई भी फ्रेंचाइजी 50000 डालर के आधार मूल्य पर ज्वाला और अश्विनी को लेने को तैयार नहीं थी. ऐसे में इनके लिए बोली की राशि घटाकर 25 हजार डालर कर दी गई लेकिन इन दोनों को कम से कम 50000 डालर के आधार मूल्य के बराबर पैसा मिलेगा जबकि इनका आइकन का दर्जा भी बरकरार रहेगा.
ज्वाला को अंत में दिल्ली स्मैशर्स ने 31000 डालर (लगभग 18 लाख 51 हजार रुपये) जबकि अश्निवी को पुणे ने 25000 डालर (लगभग 1493000 रुपये) में खरीदा. ज्वाला को अब बाकी 19 हजार डालर और अश्विनी को 25 हजार डालर का भुगतान आईबीएल करेगा.
नीलामी के दौरान हालांकि कुछ खामियां भी देखने को मिली. खिलाड़ियों के आधार मूल्य में भी अंतिम समय में बदलाव किया गया. ज्वाला और अश्विनी के आधार मूल्य में बदलाव के संदर्भ में भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के व्यावसायिक साङोदार स्पोर्टी साल्यूशंस के सीईओ आशीष चड्ढा ने कहा, ‘‘आइकन खिलाड़ियों के लिए बंद दरवाजे के पीछे बोली लगाई जानी थी. लेकिन कल हुई नीलामी में कोई ज्वाला और अश्विनी को खरीदने को तैयार नही था. इसलिए इन दोनों के आधार मूल्य में कमी करके इसे 25000 डालर कर दिया जबकि आइकन खिलाड़ियों की भी खुली नीलामी का फैसला किया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘ज्वाला और अश्विनी को हालांकि उनके पुराने आधार मूल्य के बराबर ही राशि मिलेगी. फ्रेंचाइजी ने उन्हें जिस कीमत पर खरीदा है, उसके और आधार मूल्य के अंतर का भुगतान आईबीएल करेगा.’’ नये प्रारुप के मुताबिक 14 से 31 अगस्त तक होने वाले इस टूर्नामेंट में पहले ही तरह पांच मुकाबले होंगे जिसमें दो पुरुष एकल, एक महिला एकल, एक पुरुष युगल और एक मिश्रित युगल मुकाबला होगा.
महिला युगल पर पुरुष एकल को तरजीह दी गई है जिससे नीलामी के दौरान पुरुष एकल खिलाड़ियों की काफी मांग रही. भारतीय खिलाड़ियों को भी इसका फायदा मिला. आरएमवी गुरुसाईदत्त को लखनउ की टीम ने 40000 डालर में खरीदा जबकि उनका आधार मूल्य 25000 डालर था. अजय जयराम को हैदराबाद की टीम ने 25000 डालर के उनके आधार मूल्य पर खरीदा जबकि इंडिया ओपन 2013 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले साई प्रणीत के लिए दिल्ली ने 40000 डालर की बोली लगाई. प्रणीत का आधार मूल्य केवल 15000 डालर था.
विदेशी खिलाड़ियों में वियतनाम के दुनिया के नंबर सात टिएन मिन्ह एनगुएन (25000 डालर) को पुणे ने 44000 हजार डालर में खरीदा जबकि हांगकांग के स्टार खिलाड़ी दुनिया के नंबर छह हू युन को बेंगलूर की टीम बंगा बीट्स ने 50000 डालर के आधार मूल्य पर अपने नाम किया. जर्मनी के मार्क ज्वेलबर पर मुंबई ने 15000 डालर का दांव लगाया.
महिला खिलाड़ियों में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा दिखा. दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जूलियन शेंक का आधार मूल्य 50000 डालर था लेकिन पुणे की टीम ने उन्हें 90000 डालर में खरीदा. डेनमार्क की टाइन बाउन को 30000 डालर के उनके आधार मूल्य पर मुंबई ने खरीदा.
दिल्ली की टीम क्रिस दिल्ली स्मैशर्स इस बीच ज्वाला के अलावा उनके पूर्व मिश्रित युगल जोड़ीदार वी दीजू (30000 डालर) को भी खरीदने में सफल रही. इसी तरह पुणे ने अपनी पुरुष युगल टीम को मजबूत करते हुए सनावे थामस (5000 डालर) और रुपेश कुमार (5000 डालर) की अनुभवी भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को खरीद लिया.
पुरुष युगल में हालांकि दिल्ली की टीम सबसे मजबूत जोड़ी बनाने में सफल रही. दिल्ली ने किएन कीट कू और बून हियोंग टेन की मलेशिया की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी के दोनों खिलाड़ियों को खरीद लिया. उन्होंने इस दोनों के लिए 50-50 हजार डालर खर्च किए.
भारतीय खिलाड़ियों की मांग भी काफी रही. प्रादन्या गाडरे को हैदराबाद की टीम ने 46000 डालर में खरीदा जबकि उनका आधार मूल्य सिर्फ 10 हजार डालर था. इसी तरह 5000 डालर के आधार मूल्य वाले एचएस प्रणय को दिल्ली ने 16000 डालर जबकि चार हजार डालर के आधार मूल्य वाली मनीषा के को लखनउ ने 26000 डालर में खरीदा.
नीलामी के दौरान अंत में हैदराबाद की टीम के पास एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए सिर्फ एक हजार डालर बचे थे. इतने पैसे में खिलाड़ी को खरीदना संभव नहीं था इसलिए उसने 5000 डालर में खरीदे अजरुन यादव को वापस किया और फिर छह हजार डालर की राशि में कांति विसालक्षी पी (3000 डालर) और शुभंकर डे (3000 डालर) को खरीदा.
खिलाड़ियों की इस नीलामी का संचालन लंदन के रहने वाले प्रतिष्ठित नीलामीकर्ता बाब हेटन ने किया. लामी के लिए प्रत्येक टीम के पास 275000 डालर की राशि थी जिसमें उन्हें छह भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ियों की टीम चुननी थी. एक जूनियर खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होगा लेकिन यह अनिवार्य नहीं है.
नीलामी के बाद लखनउ की टीम के पास सबसे अधिक 16500 डालर की राशि शेष बची जबकि हैदराबाद की टीम ने 275000 डालर की अपनी पूरी राशि का इस्तेमाल कर लिया. ड्ढा ने नीलामी के बाद कहा, ‘‘मैं नीलामी से संतुष्ट हूं लेकिन इससे बेहतर हो सकता था. हमने विश्व स्तर के कई खिलाड़ियों को लीग के साथ जोड़ने के लिए काफी मेहनत की लेकिन इनमें से कई बिक नहीं पाए जो निराशाजनक रहा.’’