घरेलू टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं:साइना
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडियन बैडमिंटन लीग की खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी में हैदराबाद की का हिस्सा बनने पर कहा कि वह अपने शहर की टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं. आईबीएल की आइकन खिलाड़ी साइना को हैदराबाद की फ्रेंचाइजी हैदराबाद हाटशाट्स ने खिलाड़ियों की नीलामी में 120000 डालर में खरीदा जिससे […]
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडियन बैडमिंटन लीग की खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी में हैदराबाद की का हिस्सा बनने पर कहा कि वह अपने शहर की टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं. आईबीएल की आइकन खिलाड़ी साइना को हैदराबाद की फ्रेंचाइजी हैदराबाद हाटशाट्स ने खिलाड़ियों की नीलामी में 120000 डालर में खरीदा जिससे वह भारतीय खिलाड़ियों के बीच सबसे महंगी खिलाड़ी रही.
हैदराबाद की रहने वाली दुनिया की तीसरे नंबर की महिला एकल खिलाड़ी साइना ने अपनी घरेलू टीम का हिस्सा बनने के बाद कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि मैं अपनी घरेलू टीम का हिस्सा बनी. मैं हमेशा से चाहती थी कि मैं हैदराबाद या लखनउ का हिस्सा बनूं. अंतत: मुझे हैदराबाद ने खरीदा जो काफी अच्छी खबर है. उम्मीद करती हूं कि मैं अपनी टीम के लिए आईबीएल में अच्छा प्रदर्शन कर पाउंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुभव के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा. यह अच्छी शुरुआत है.’’