फूटा ज्वाला का गुस्सा
नई दिल्ली : युगल विशेषज्ञ ज्वाला गुटा ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की नीलामी में अपना आधार मूल्य कम करने पर आज निराशा जतायी.ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा का आधार मूल्य 50,000 डालर से घटाकर 25,000 डालर कर दिया गया था. ज्वाला को दिल्ली स्मैशर्स ने 31,000 डालर जबकि अश्विनी को पुणे पिस्टन्स ने 25,000 डालर […]
नई दिल्ली : युगल विशेषज्ञ ज्वाला गुटा ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की नीलामी में अपना आधार मूल्य कम करने पर आज निराशा जतायी.
ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा का आधार मूल्य 50,000 डालर से घटाकर 25,000 डालर कर दिया गया था. ज्वाला को दिल्ली स्मैशर्स ने 31,000 डालर जबकि अश्विनी को पुणे पिस्टन्स ने 25,000 डालर में खरीदा.ज्वाला ने कहा, ‘‘मैं बहुत निराश हूं. मैंने और अश्विनी ने आइकन खिलाड़ी के रुप में अनुबंध किया था और हमारे साथ बेहतर रवैया अपनाया जाना चाहिए था. आधार मूल्य कम करने के बारे में हमें बताया तक नहीं गया. सचाई यह है कि महिला युगल के बदले एकल कर दिया गया. मुझे बाद में पता चला. मैं क्या कह सकती हूं. मैं निराश हूं. ’’