ओलंपिक खेल 2024 की मेजबानी का दावा पेश करेगा बोस्टन, ओबामा किया स्वागत
वाशिंगटन : वर्ष 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा बोस्टन पेश करेगा, इस बात की घोषणा अमेरिकी ओलंपिक समिति ( यूएसओसी ) ने गुरुवार को की. इस फैसले का अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुरंत स्वागत किया. पिछले साल मैराथन के दौरान बम विस्फोट के कारण चर्चा में रहे बोस्टन ने […]
वाशिंगटन : वर्ष 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा बोस्टन पेश करेगा, इस बात की घोषणा अमेरिकी ओलंपिक समिति ( यूएसओसी ) ने गुरुवार को की. इस फैसले का अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुरंत स्वागत किया.
पिछले साल मैराथन के दौरान बम विस्फोट के कारण चर्चा में रहे बोस्टन ने कभी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है. इस शहर को अमेरिका के तीन प्रमुख शहरों वाशिंगटन, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को पर तरजीह दी गयी है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोस अर्नेस्ट ने कहा, राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने बोस्टन शहर को अमेरिकी ओलंपिक समिति द्वारा 2014 ओलंपिक और परालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए नामित किये जाने पर बधाई दी है. अमेरिका ने आखिरी बार 1996 ( अटलांटा ) में ओलंपिक और परालंपिक खेलों की मेजबानी की थी. इससे पहले 1904 में सेंट लुई जबकि 1932 और 1984 में लास एंजिल्स में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो चुका है.
अर्नेस्ट ने कहा, इस शहर ने हम सबको सिखाया कि मजबूत बोस्टन का मतलब क्या होता है. राष्ट्रपति और प्रथम महिला 2024 के ओलंपिक और परालंपिक खेलों की मेजबानी अमेरिका को दिलवाने का जोरदार समर्थन करते हैं. हमें उम्मीद है कि हम 2024 में दुनियाभर के खिलाड़ियों का बोस्टन में स्वागत करेंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2024 ओलंपिक खेलों का दावा पेश करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2015 रखी है. इसके मेजबान का फैसला 2017 में किया जायेगा.