16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उथप्पा एचआईएल में छाप छोडने को तैयार

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के भारतीय फारवर्ड एसके उथप्पा की नजरें हॉकी इंडिया लीग के आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाने पर टिकी हैं.उथप्पा ने कहा, मेरी नजरें इस साल और कडी मेहनत करने और शीर्ष दो में जगह बनाने और फिर अंतत: लीग का […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के भारतीय फारवर्ड एसके उथप्पा की नजरें हॉकी इंडिया लीग के आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाने पर टिकी हैं.उथप्पा ने कहा, मेरी नजरें इस साल और कडी मेहनत करने और शीर्ष दो में जगह बनाने और फिर अंतत: लीग का खिताब जीतने पर टिकी हैं. यह हमारे लिए सीखने के लिहाज से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि इस लीग का हिस्सा बनना सभी खिलाडियों के लिए शानदार मौका है.

लीग के पहले टूर्नामेंट में उथप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को तीसरा स्थान दिलाने में मदद की थी. दूसरे टूर्नामेंट में भी वह मैन आफ द मैच हासिल करने वाले खिलाडियों में शामिल थे. अब अधिक अनुभव हासिल कर चुके उथप्पा कडी मेहनत कर रहे हैं और एचआईएल के तीसरे टूर्नामेंट में गोल करने के किसी मौके को चूकना नहीं चाहते.

उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि हाकी इंडिया लीग 2015 शानदार सत्र होगा. हमारे पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की नहीं हैं बल्कि शीर्ष कोच भी हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि टीम पिछले सत्र की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी. विजार्ड्स की फारवर्ड पंक्ति में उथप्पा के अलावा तुषार खांडेकर, रमनदीप सिंह, निक्किन थिमैया और जिरोन हर्ट्सबर्गर जैसे खिलाडी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें