15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ी को कभी पुरस्कारों के पीछे नहीं भागना चाहिए : पंकज आडवाणी

कोलकाता : पद्म भूषण को लेकर हाल के विवाद की आलोचना करते हुए भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आज कहा कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिये जवाब देना चाहिए और इस तरह से सरकारी पुरस्कारों के पीछे नहीं भागना चाहिए. दस बार के विश्व स्नूकर एवं बिलियर्ड्स खिताब विजेता आडवाणी ने यहां राष्ट्रीय बिलियर्ड्स […]

कोलकाता : पद्म भूषण को लेकर हाल के विवाद की आलोचना करते हुए भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आज कहा कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिये जवाब देना चाहिए और इस तरह से सरकारी पुरस्कारों के पीछे नहीं भागना चाहिए.

दस बार के विश्व स्नूकर एवं बिलियर्ड्स खिताब विजेता आडवाणी ने यहां राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप से इतर पत्रकारों से कहा, मैं कभी पुरस्कारों की मांग या उसके लिये विरोध नहीं करुंगा. आपको इस तरह के पुरस्कार अर्जित करने पडते हैं आपको उनके लिये लालयित नहीं रहना चाहिए. मैं भी फैसले का इंतजार कर रहा हूं.

उन्होंने कहा, हम अपने काम के लिये पुरस्कार की मांग नहीं कर सकते. हम सरकार या जनता से किसी खास चीज की मांग नहीं कर सकते. हम यहां अपना काम कर रहे हैं. हमें देश की तरफ से खेलना और उसका प्रतिनिधित्व करना और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना पसंद है. यदि आप अच्छा प्रदर्शन करोगे तो एक न दिन आपको यह (सम्मान) मिलेगा.

आडवाणी ने पुष्टि की कि देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिये उन्हें भी नामित किया गया है. उन्होंने कहा, आप पूछ रहे हो तो मैं यह बताना चाहूंगा कि मेरा आवेदन भी वहां गया है और यदि सरकार को लगता है कि मैं इसका हकदार नहीं हूं तो फिर ठीक है. मुझे विश्वास है कि सरकार की कोई निश्चित प्रक्रिया होगी.

ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और विजेंदर सिंह के पदम पुरस्कारों के लिये नाराजगी जताने के बारे में आडवाणी ने कहा, उन्होंने सही कहा या गलत मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं इतना जानता हूं कि मैं ऐसा काम नहीं करुंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें