11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलिंपिक के बाद मैं खेलना जारी नहीं रखूंगी : मेरीकॉम

गुवाहाटी : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने आज कहा कि वह ब्राजील में 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों के बाद संन्यास ले सकती है हालांकि उन्होंने अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया है.मेरीकॉम ने कहा, मैंने अभी अंतिम फैसला नहीं किया है लेकिन संभावना है कि रियो ओलंपिक के बाद मैं […]

गुवाहाटी : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने आज कहा कि वह ब्राजील में 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों के बाद संन्यास ले सकती है हालांकि उन्होंने अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया है.मेरीकॉम ने कहा, मैंने अभी अंतिम फैसला नहीं किया है लेकिन संभावना है कि रियो ओलंपिक के बाद मैं खेलना जारी नहीं रखूंगी.

मैं संन्यास ले सकती हूं. उन्होंने कहा, अभ्यास महत्वपूर्ण है और इस पर ध्यान दे रही हूं ताकि मैं देश के लिये अधिक पदक जीत सकूं. रियो ओलंपिक के लिये अपनी तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि इस साल बहुत बड़ी प्रतियोगिताएं नहीं होनी हैं इसलिए वह कुछ अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.

मेरीकॉमने कहा, किसी प्रतियोगिता के लिये रिंग में उतरने से ने केवल हमारी शारीरिक फिटनेस का परीक्षण होता है बल्कि इससे हमारे प्रदर्शन में सुधार होता है और हमारा आत्मविश्वास बढता है. लेकिन बहुत अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेना भी सही नहीं है क्योंकि इससे चोटिल होने का खतरा बना रहता है.

उन्होंने इस पर निराशा जतायी कि पूर्वोत्तर से वह ओलंपिक पदक विजेता एकमात्र खिलाड़ी है. मेरीकाम ने कहा, इससे काफी पीडा होती है कि इस क्षेत्र में काफी प्रतिभाशाली लोग हैं लेकिन वे देश के लिये पदक जीतने में सक्षम नहीं हैं. मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगी ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी देश के लिये पदक जीत सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें