जेनिथा विकलांग वर्ग में नयी विश्व शतरंज चैंपियन
नयी दिल्लीः भारत की के जेनिथा विकलांगों के वर्ग में नयी विश्व शतरंज चैंपियन बन गयी है. उन्होंने चेक गणराज्य के वेल्के लूसिनी में 13वीं आइपीसीए विश्व महिला वैयक्तिक शतरंज चैंपियनशिप जीत कर यह उपलब्धि हासिल की. तमिलनाडु की जेनिथा ने नौ बाजियों में 4.5 अंक बनाये. उन्होंने तीन जीत दर्ज की, तीन ड्रॉ खेले, […]
नयी दिल्लीः भारत की के जेनिथा विकलांगों के वर्ग में नयी विश्व शतरंज चैंपियन बन गयी है. उन्होंने चेक गणराज्य के वेल्के लूसिनी में 13वीं आइपीसीए विश्व महिला वैयक्तिक शतरंज चैंपियनशिप जीत कर यह उपलब्धि हासिल की. तमिलनाडु की जेनिथा ने नौ बाजियों में 4.5 अंक बनाये. उन्होंने तीन जीत दर्ज की, तीन ड्रॉ खेले, जबकि तीन बाजियों में उन्हें हार मिली. उन्होंने पुरुषों के साथ संयुक्त ग्रुप में भाग लिया और महिला खिलाडि़यों में सर्वाधिक स्कोर बनानेवाली खिलाड़ी रही. उन्हें आइपीसीए महिला शतरंज खिताब से नवाजा गया.
रुस की दो महिला खिलाडि़यों के अंक भी जेनिथा के बराबर थे, लेकिन उतकृष्ट बुचोल्ज स्कोर के कारण भारतीय खिलाड़ी को खिताब मिला. इस खिताब के साथ ही उन्होंने महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर का खिताब भी हासिल किया. इससे उन्हें महिलाओं के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सीधा प्रवेश मिल जायेगा. इस चैंपियनशिप में 15 देशों के 49 शारीरिक रूप से विकलांग खिलाडि़यों ने भाग लिया था. व्हील चेयर खिलाड़ी जेनिथा नेफिडे एक कैटेगरी में भाग लिया और लगभग सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय रेटिंगवाले थे.