नयी दिल्ली : एक कंपनी के सर्वे के अनुसार विश्व कप कबड्डी लीग को लगभग दस करोड़ लोगों ने देखा. टेलीविजन दर्शकों की संख्या का आकलन करने वाली कंपनी टैम इंडिया के अनुसार पहली वेव विश्व कबड्डी लीग को दस करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा जो उसे भारत की शीर्ष पांच खेल संपत्तियों में स्थान दिलाता है.
कबड्डी लीग का सोनी सिक्स चैनल ने सीधा प्रसारण किया था जिसे यूट्यूब पर भी 15 लाख लोगों ने दिखा जिसमें अमेरिका,कनाडा,इटली और इंग्लैंड के दर्शक भी शामिल हैं. इस लीग का इंटरनेशनल फीड के जरिये पाकिस्तान,पश्चिम एशिया,यूरोप,अमेरिका और कनाडा में भी प्रसारण देखा गया. लीग के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि पहले ही साल में इस प्रतियोगिता के लिये लोगों से मिले उत्साह हम काफी प्रसन्न हैं और दूसरे सत्र की तैयारियों में लगे हुए हैं.