एपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट : सानिया और बोपन्ना सेमीफाइनल में
सिडनी : सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने आज यहां अपने अपने जोडीदारों के साथ एपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी. सानिया और अमेरिकी की उनकी जोडीदार बैथानी माटेक सैंड्स ने 731,000 डालर डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता के युगल क्वार्टर फाइनल में मार्टिना हिंगिस और फ्लेविया पेनेटा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोडी को 6-3, […]
सिडनी : सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने आज यहां अपने अपने जोडीदारों के साथ एपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी. सानिया और अमेरिकी की उनकी जोडीदार बैथानी माटेक सैंड्स ने 731,000 डालर डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता के युगल क्वार्टर फाइनल में मार्टिना हिंगिस और फ्लेविया पेनेटा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोडी को 6-3, 6-3 से हराया.
सानिया की नियमित जोडीदार सु वेई ऑओपन के एकल क्वालीफायर में खेल रही है और इसलिए इस भारतीय ने अमेरिकी खिलाड़ी से जोडी बनायी है. अपनी पूर्व जोडीदार माटेक सैंड्स से जोडी बनाना उनके लिये सही फैसला रहा और वह पहली बार सिडनी में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही.
बोपन्ना और कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीयता प्राप्त जोडी ने 494,310 डालर इनामी एटीपी प्रतियोगिता के युगल क्वार्टर फाइनल में सिमोन बोलेली और फैबियो फोगनिनी की इतालवी जोडी को केवल 67 मिनट में 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी. बोपन्ना और नेस्टर की जोडी का अगला मुकाबला जुलियन बेनातू और एडुआर्ड रोजर वेसलिन की शीर्ष वरीय फ्रांसीसी जोडी से होगा.
इस बीच आकलैंड में 519,395 डालर इनामी हेनकेन ओपन में लिएंडर पेस और दक्षिण अफ्रीका के उनके जोडीदार रावेन क्लासेन की चौथी वरीयता प्राप्त जोडी ने जेमी मर्रे और जान पीयर्स को एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 7-6, 4-6, 10-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.