डोपिंग प्रकरण ने हमें शर्मसार किया:बोल्ट

लंदन : दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने आज कहा कि हाल में एथलेटिक्स में सामने आये डोपिंग प्रकरण ने खेल को नुकसान पहुंचाया लेकिन इससे उनकी आगामी विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह बिलकुल पाक साफ हैं. उन्होंने हालांकि जमैका के हमवतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 8:50 PM

लंदन : दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने आज कहा कि हाल में एथलेटिक्स में सामने आये डोपिंग प्रकरण ने खेल को नुकसान पहुंचाया लेकिन इससे उनकी आगामी विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह बिलकुल पाक साफ हैं. उन्होंने हालांकि जमैका के हमवतन स्प्रिंटर असाफा पावेल और शेरोन सिम्पसन तथा अमेरिका के प्रतिद्वंद्वी टायसन गे की आलोचना नहीं की जो हाल में डोपिंग परीक्षण में असफल रहे थे. बोल्ट ने लंदन में डायमंड लीग से पहले कहा, ‘‘निश्चित रुप से इससे हमेशा थोड़ी निराशा होगी. ’’

वह पिछले साल लंदन ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने क बाद शहर में पहले टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं इससे पर ध्यान नहीं लगा सकता. ’’ छह बार के ओलंपिक चैम्पियन ने कहा, ‘‘मुझे अभी विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेना है, हर कोई अपने खेल में सुधार कर रहा है इसलिये मैं इस पर ध्यान देना चाहता हूं. मैं सिर्फ कड़ी मेहनत और तेज भागने पर पर ध्यान दे रहा हूं. उम्मीद है कि लोग भूल जायेंगे कि क्या हुआ था और आगे बढ़ जायेंगे.’’

Next Article

Exit mobile version