गस्टाड, स्विट्जरलैंड: रोजर फेडरर का बुरा दौर निरंतर जारी है. वह गस्टाड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज यहां दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी डेनियल ब्रैंड्स से हारकर बाहर हो गये.
जर्मन खिलाड़ी ब्रैंड्स ने दूसरे दौर में 6-3, 6-4 से उलटफेर करके फेडरर की अपने घरेलू टूर्नामेंट में नौ साल बाद वापसी यादगार नहीं बनने दी.फेडरर ने हारने से पहले दो मैच प्वाइंट बचाये. दो सप्ताह पहले उन्हें हैम्बर्ग में ब्रैंड्स को हराने में तीन सेट तक जूझना पड़ा था.
दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने इस सत्र में केवल हाले ओपन का खिताब जीता है. उन्होंने पिछले साल विंबलडन के रुप में अपना आखिरी और 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
पिछले सप्ताह हैम्बर्ग के सेमीफाइनल में इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को अज्रेंटीनी क्वालीफायर फेडरिका डेलबोनिस ने हराया था. इससे पहले विंबलडन में दूसरे दौर में वह उक्रेन के विश्व में 116वें नंबर के खिलाड़ी सर्जेई स्टाकोवस्की से हार गये थे.