लखनऊ : लखनऊ में आगामी 20 जनवरी को शुरू होने वाली सैयद मोदी अंतरराष्ट्ररीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय दिग्गज साइना नेहवाल और विश्व चैंपियन कैरोलीना मार्टिन समेत अनेक स्टार खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरेंगे.
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष आलोक रंजन ने आगामी 20 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस ग्रां प्री के बारे में यहां बताया कि इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, विश्व चैंपियन खिलाड़ी कैरोलीना मरीन मार्टिन के अलावा देश की नयी बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु भी हिस्सा लेंगी.
रंजन ने बताया कि साइना को प्रथम, कैरोलीना को द्वितीय तथा सिंधु को तीसरी वरीयता दी गयी है. उन्होंने कहा कि लखनऊ के बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी में खेली जाने वाली एक लाख 20 हजार इनाम राशि की इस ग्रां प्री में भारत के शीर्ष पुरुष शटलर प्रथम वरीय के श्रीकांत, पी कश्यप, तथा विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर ऐक्सेलसेन भी अपनी चमक बिखेरेंगे.
रंजन ने बताया कि टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग राउंड 20 जनवरी को होगा जबकि मुख्य ड्रा के मुकाबले 21 जनवरी से खेले जायेंगे. फाइनल मुकाबले 25 जनवरी को खेले जायेंगे. कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाक्टर विजय सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी से दर्शकों को आला दर्जे का बैडमिंटन देखने को मिलेगा.
उन्होंने बताया बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा जारी ड्रा के मुताबिक साइना अपने पहले मुकाबले में मलेशिया की यिन फुन लिम से भिडेगी जबकि कैरोलीना अपना पहला मैच भारतीय शटलर गड्डे रुत्विका शिवानी के खिलाफ खेलेंगी.सिन्हा ने बताया कि बुल्गारिया के पेंचो स्तोनोव को टूर्नामेंट का मुख्य रेफरी बनाया गया है जबकि मलेशिया के एंथनी लिंगियान उनके नायब होंगे.
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 20 जनवरी को बॉलीवुड की मशहूर गायिका ऋचा शर्मा के सुरों के बीच शाम छह बजे उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव करेंगे, जबकि समापन के दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पुरस्कार वितरण करेंगे.