एटीपी प्रमुख ब्रैड डेवेट का निधन
पेरिस : एटीपी के प्रमुख ब्रैड ड्रेवेट का शुक्रवार को 54 साल की उम्र में निधन हो गया. वह मोटर न्यूरोन बीमारी से पीड़ित थे. पुरुष टेनिस की शीर्ष संस्था ने इसकी घोषणा की. एटीपी ने बयान में कहा, ‘‘एटीपी को यह घोषणा करते हुए गहरा दुख है कि ब्रैड ड्रेवेट का आस्ट्रेलिया में सिडनी […]
पेरिस : एटीपी के प्रमुख ब्रैड ड्रेवेट का शुक्रवार को 54 साल की उम्र में निधन हो गया. वह मोटर न्यूरोन बीमारी से पीड़ित थे. पुरुष टेनिस की शीर्ष संस्था ने इसकी घोषणा की.
एटीपी ने बयान में कहा, ‘‘एटीपी को यह घोषणा करते हुए गहरा दुख है कि ब्रैड ड्रेवेट का आस्ट्रेलिया में सिडनी स्थित अपने घर में निधन हो गया. ’’ बयान में कहा गया है, ‘‘ब्रैड एटीपी में कार्यकारी अध्यक्ष और जनवरी 2012 से अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे. वह मोटर न्यूरोन बीमारी से पीड़ित थे.
हमारी संवेदनाएं ब्रैड के परिवार के प्रति हैं. यह उनके, एटीपी और पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिये दुखद दिन है. हमें उनकी बहुत कमी खलेगी. ’’ इस आस्ट्रेलियाई को श्रद्वांजलि देने वालों में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और रोजर फेडरर भी शामिल थे.
मोटर न्यूरोन बीमारी लाइलाज है. इसका पता चलने के बाद कोई भी व्यक्ति तीन से पांच साल तक ही जीवित रहता है.