19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले मैच में कल भारत का सामना आस्ट्रेलिया से

पहले मैच में कल भारत का सामना आस्ट्रेलिया से मोंशेंग्लाबाख:भारतीय जूनियर महिला हाकी टीम कल से शुरु हो रहे सातवें जूनियर महिला विश्व कप ग्रुप सी के अपने पहले मैच में पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. सुशीला चानू की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कठिन पूल मिला है जिसमें न्यूजीलैंड और रुस जैसी टीमें है […]

पहले मैच में कल भारत का सामना आस्ट्रेलिया से

मोंशेंग्लाबाख:भारतीय जूनियर महिला हाकी टीम कल से शुरु हो रहे सातवें जूनियर महिला विश्व कप ग्रुप सी के अपने पहले मैच में पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. सुशीला चानू की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कठिन पूल मिला है जिसमें न्यूजीलैंड और रुस जैसी टीमें है लिहाजा भारत को अच्छी शुरुआत करनी होगी. इससे पूर्व भारत ने 2009 में बोस्टन में हुए जूनियर विश्व कप के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 3 . 2 से हराया था.

उसे इसका मनोवैज्ञानिक फायदा मिल सकता है. उस विश्व कप में और भारत नौवें स्थान पर रहा था और आस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर रहा था . जूनियर महिला वश्वि कप में खेल रही भारतीय टीम में 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जो रोटरडम में हुए महिला विश्व हाकी लीग के तीसरे दौर में सीनियर टीम का हिस्सा थे.

भारत आठ देशों के उस टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रहा था. वैसे इनमें से अधिकांश खिलाड़ी नये हैं और पिछले 12 महीने में ही सीनियर टीम का हिस्सा बने हैं. टीम को कप्तान सुशीला चानू के अलावा सिर्फ मिडफील्डर वंदना कटारिया, स्ट्राइकर रानी रामपाल और पूनम रानी अनुभवी खिलाड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें