विश्व पुलिस खेलों में हिस्सा लेंगे 39 भारतीय खिलाड़ी
नयी दिल्ली : उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में एक से 10 अगस्त तक होने वाले 15वें विश्व पुलिस और दमकल खेलों में भारत की 39 सदस्यीय टीम शिरकत करेगी. टीम में 24 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ी शामिल हैं जबकि तीन अधिकारी भी उनके साथ जाएंगे.विज्ञप्ति के अनुसार भारत एथलेटिक्स, कुश्ती मुक्केबाजी, जूडो, तैराकी और […]
नयी दिल्ली : उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में एक से 10 अगस्त तक होने वाले 15वें विश्व पुलिस और दमकल खेलों में भारत की 39 सदस्यीय टीम शिरकत करेगी. टीम में 24 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ी शामिल हैं जबकि तीन अधिकारी भी उनके साथ जाएंगे.विज्ञप्ति के अनुसार भारत एथलेटिक्स, कुश्ती मुक्केबाजी, जूडो, तैराकी और तीरंदाजी स्पर्धाओं में शिरकत करेगा.
भारतीय दल के लिए आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया. केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने दल के प्रत्येक सदस्य को किट और दल नेता को राष्ट्रध्वज सौंपा.भारतीय दल 29 जुलाई को उत्तरी आयरलैंड के लिए रवाना होगा.वर्ष 1989 में विश्व पुलिस खेलों की शुरुआत के बाद से ही भारत नियमित तौर पर इन खेलों में हिस्सा लेता रहा है. वर्ष 2011 में हुए पिछले विश्व पुलिस खेलों में भारत की 29 सदस्यीय टीम ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और छह कांस्य पदक जीते थे.