खेल रत्न के लिये सरदार के नाम की सिफारिश

नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान सरदार सिंह को हॉकी इंडिया ने प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये नामांकित किया है. राष्ट्रीय महासंघ द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार सरदार के नाम की सिफारिश हॉकी पुरस्कार सिफारिश समिति ने की है. सरदार नवंबर 2012 से राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हैं और उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान सरदार सिंह को हॉकी इंडिया ने प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये नामांकित किया है. राष्ट्रीय महासंघ द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार सरदार के नाम की सिफारिश हॉकी पुरस्कार सिफारिश समिति ने की है.

सरदार नवंबर 2012 से राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में भारत 30 साल बाद पिछले साल मेलबर्न में एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचा था.
उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले साल दोहा में दूसरी पुरुष एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक प्राप्त किया था.

उन्हें हाल में एशियाई हॉकी महासंघ का 2011 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था. वह 2010 और 2011 में एफआईएच वल्र्ड स्टार टीम का भी हिस्सा थे तथा उन्हें पिछले साल एफआईएच के वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये नामांकित किया गया था. सरदार के अलावा हॉकी इंडिया ने पुरुष वर्ग में दानिश मुज्तबा, वी आर रघुनाथ, तुषार खांडेकर और पूर्व कप्तान भरत छेत्री के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिये की है.

महिला खिलाड़ियों में अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकित की गयी खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी, पूर्व कप्तान सबा अंजुम और डिफेंडर जयदीप कौर हैं. हॉकी इंडिया ने ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये ओलंपियन सैयद अली के नाम की सिफारिश की है.

Next Article

Exit mobile version