Advertisement
डोपिंग प्रकरण ने किया शर्मसार
लंदन: दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने कहा कि हाल में एथलेटिक्स में सामने आये डोपिंग प्रकरण ने खेल को नुकसान पहुंचाया, लेकिन इससे उनकी आगामी विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह बिलकुल पाक-साफ हैं. उन्होंने हालांकि जमैका के हमवतन स्प्रिंटर असाफा […]
लंदन: दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने कहा कि हाल में एथलेटिक्स में सामने आये डोपिंग प्रकरण ने खेल को नुकसान पहुंचाया, लेकिन इससे उनकी आगामी विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह बिलकुल पाक-साफ हैं. उन्होंने हालांकि जमैका के हमवतन स्प्रिंटर असाफा पावेल और शेरोन सिंपसन तथा अमेरिका के प्रतिद्वंद्वी टायसन गे की आलोचना नहीं की, जो हाल में डोपिंग परीक्षण में असफल रहे थे.
बोल्ट ने लंदन में डायमंड लीग से पहले कहा, ‘निश्चित रूप से इससे हमेशा थोड़ी निराशा होगी.’ वह पिछले साल लंदन ओलिंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद शहर में पहले टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं इस पर ध्यान नहीं लगा सकता.’ छह बार के ओलिंपिक चैंपियन ने कहा, ‘मुङो अभी विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना है.
हर कोई अपने खेल में सुधार कर रहा है. इसलिए मैं इस पर ध्यान देना चाहता हूं. मैं सिर्फ कड़ी मेहनत और तेज भागने पर पर ध्यान दे रहा हूं. बोल्ट ने कहा कि मुङो उम्मीद है कि लोग भूल जायेंगे कि क्या हुआ था और आगे बढ़ जायेंगे.’
विक्टर पर 18 महीने का प्रतिबंध
दुनिया के पूर्व नंबर 12 खिलाड़ी और 2010 के डेविस कप विजेता सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण 18 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. आइटीएफ ने कहा कि 27 बरस के ट्रोइकी ने अप्रैल में मोंटे कालरे मास्टर्स में ड्रग टेस्ट के दौरान खून के नमूने नहीं दिये थे. आइटीएफ ने एक बयान में कहा, ‘ट्रोइकी ने मूत्र के नमूने दिये, लेकिन खून के नमूने नहीं दिये. ट्रिब्यूनल ने तय किया कि वह 18 महीने तक किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेगा और यह प्रतिबंध 24 जनवरी, 2015 को खत्म होगा.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement