2014 विश्व कप में ब्राजील को ट्राफी जीतनी चाहिए : मासेफील्ड
मुंबई :मशहूर फुटबाल विशेषज्ञ और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी पॉल मासेफील्ड अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप में ट्राफी जीतने के लिये ब्राजील का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि अगर इस दक्षिण अमेरिकी टीम ने अपनी घरेलू सरजमीं पर खिताब नहीं जीता तो उन्हें बहुत हैरानी होगी. मुंबई में कूह स्पोर्ट्स […]
मुंबई :मशहूर फुटबाल विशेषज्ञ और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी पॉल मासेफील्ड अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप में ट्राफी जीतने के लिये ब्राजील का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि अगर इस दक्षिण अमेरिकी टीम ने अपनी घरेलू सरजमीं पर खिताब नहीं जीता तो उन्हें बहुत हैरानी होगी.
मुंबई में कूह स्पोर्ट्स फुटबाल डेवलेपमेंट सेंटर के नये तकनीकी निदेशक मासेफील्ड ने कहा, मैं ब्राजील का समर्थन कर रहा हूं, पूरी तरह से. घरेलू मैदान, घरेलू सरजमीं और दर्शक उनका काफी समर्थन करेंगे. अगर अगले साल ब्राजील विश्व कप नहीं जीतता है तो मुझे हैरानी होगी.
ब्राजील ने पिछले महीने फीफा कनफेडरेशंस कप की मेजबानी की थी और फाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन को 3.0 से हरा दिया था.मासेफील्ड ने इस साल चेल्सी क्लब के इंग्लिश प्रीमियर खिताब जीतने की भविष्यवाणी की.