आईबीएल का मेजबान प्रसारणकर्ता होगा स्टार स्पोर्ट्स
नई दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन लीग ( आईबीएल ) ने आज स्टार स्पोर्ट्स चैनल को 14 से 31 अगस्त होने वाली आगामी लीग के लिए मेजबान प्रसारणकर्ता घोषित किया.सभी 90 मैचों का स्टार स्पोर्ट्स2 और ईएसपीएन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इन मैचों में 75 लीग मैच, 10 सेमीफाइनल मुकाबले और पांच फाइनल मुकाबले शामिल […]
नई दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन लीग ( आईबीएल ) ने आज स्टार स्पोर्ट्स चैनल को 14 से 31 अगस्त होने वाली आगामी लीग के लिए मेजबान प्रसारणकर्ता घोषित किया.सभी 90 मैचों का स्टार स्पोर्ट्स2 और ईएसपीएन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इन मैचों में 75 लीग मैच, 10 सेमीफाइनल मुकाबले और पांच फाइनल मुकाबले शामिल हैं.
दस लाख डालर की इनामी राशि वाले आईबीएल के पहले टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी शहरों की टीमें चुनौती पेश करेंगी. फ्रेंचाइजी टीमें मुंबई मास्टर्स, दिल्ली स्मैशर्स, अवध वारियर्स, हैदराबाद हाटशाट्स, बंगा बीट्स और पुणो पिस्टन्स हैं.आईबीएल का शुरुआती मैच दिल्ली स्मैशर्स और पुणो पिस्टन्स के बीच खेला जाएगा.