ऑस्ट्रेलियन ओपन : वावरिंका, जोकोविच और अजारेंका अगले दौर में
मेलबर्न : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, गत चैंपियन स्टान वावरिंका और महिला वर्ग में गैर वरीय विक्टोरिया अजारेंका अपने- अपने मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये.जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरि और महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा भी अगले दौर में पहुंच गयी. निशिकोरि […]
मेलबर्न : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, गत चैंपियन स्टान वावरिंका और महिला वर्ग में गैर वरीय विक्टोरिया अजारेंका अपने- अपने मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये.जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरि और महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा भी अगले दौर में पहुंच गयी. निशिकोरि ने स्पेन के निकोलस अलमाग्रो को 6 . 4, 7 . 6, 6 . 2 से मात दी.
पांचवां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के इरादे से खेल रहे सर्बिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने स्लोवेनिया के अलजाज बेडेने को 6 . 3, 6 . 2, 6 . 4 से हराया. पिछली बार यहां रफेल नडाल को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लेम खिताब जीतने वाले स्विटजरलैंड के चौथी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने तुर्की के मार्सेल इलहान को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी.
दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन अजारेंका इस टूर्नामेंट में 44वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में उतरी थी चूंकि पिछले साल चोटों और अवसाद से घिरे रहने के कारण उनकी रैंकिंग काफी गिरी है. उसने अमेरिका की स्लोआने स्टीफेंस को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर वापसी की. अब उसका सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलीन वोज्नियाकी से होगा.