फ्रांस के स्ट्राइकर डेविड ट्रेजेगेट ने फुटबाल को अलविदा कहा
ब्यूनस आयर्स : फ्रांस के 1998 विश्व कप और यूरो 2000 विजेता स्ट्राइकर डेविड ट्रेजेगेट ने फुटबाल को अलविदा कह दिया है. अर्जेंटीना के दैनिक क्लारिन की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेजेगेट के एजेंट ने इसकी पुष्टि की है. ट्रेजेगेट अब इटालियन क्लब जुवेंटस की प्रबंधन टीम में शामिल होंगे. इस क्लब के लिए 2000 से […]
ब्यूनस आयर्स : फ्रांस के 1998 विश्व कप और यूरो 2000 विजेता स्ट्राइकर डेविड ट्रेजेगेट ने फुटबाल को अलविदा कह दिया है. अर्जेंटीना के दैनिक क्लारिन की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेजेगेट के एजेंट ने इसकी पुष्टि की है. ट्रेजेगेट अब इटालियन क्लब जुवेंटस की प्रबंधन टीम में शामिल होंगे. इस क्लब के लिए 2000 से 2010 के बीच उन्होंने 245 मैचों में 149 गोल किये.
ट्रेजेगेट को यूरो 2000 फाइनल में इटली के खिलाफ अतिरिक्त समय में किये गये गोल्डन गोल के लिए जाना जाता है. फ्रांस ने इटली को हराकर खिताब जीता था.वह हालांकि 2006 विश्व कप में पेनल्टी चूकने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे जिसकी बदौलत इटली ने उस हार का बदला चुकता करते हुए जीत दर्ज की थी. ट्रेजेगेट ने पहली इंडियन सुपर लीग फुटबाल में पुणे सिटी के लिए खेला था.