आईबीएल से भारतीय खिलाड़ियों को फायदा होगा
मुंबई : इंडियन बैडमिंटन लीग फ्रेंचाइजी मुंबई मास्टर्स के कोच के रुप में नई भूमिका निभाने को तैयार दो बार की ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी अर्पणा पोपट ने कहा कि इस शुरुआत से देश के खिलाड़ियों को फायदा होगा. अर्पणा ने यहां प्रेट्र से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बड़ा मौका होगा. कुछ शीर्ष 10 […]
मुंबई : इंडियन बैडमिंटन लीग फ्रेंचाइजी मुंबई मास्टर्स के कोच के रुप में नई भूमिका निभाने को तैयार दो बार की ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी अर्पणा पोपट ने कहा कि इस शुरुआत से देश के खिलाड़ियों को फायदा होगा.
अर्पणा ने यहां प्रेट्र से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बड़ा मौका होगा. कुछ शीर्ष 10 खिलाड़ी भी हैं जो आईबीएल में खेल रहे हैं और हमारे खिलाड़ियों को तीन हफ्ते के दौरान इन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि यह उनके लिये काफी फायदेमंद साबित होगा. ’’ छह शहरों में 14 से 31 अगस्त तक चलने वाली लीग की एक टीम को कोचिंग देने की चुनौती से वह काफी उत्साहि हैं. अपर्णा ने कहा, ‘‘मैंने ज्यादा कोचिंग नहीं दी है. यह मेरे लिये बहुत बड़ी चुनौती होगी, इससे मैं उत्साहित हूं.’’उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम स्पर्धा है.
इसके लिये रणनीति बनाने में काफी समय की जरुरत होगी. प्रत्येक खिलाड़ी की खेलने की अपनी शैली है इसलिये हमें देखना होगा कि हमारे प्रतिद्वंद्वी कैसा खेलते हैं और कौन हमारे प्रतिद्वंद्वी होंगे.’’उनकी टीम के मौकों के बारे में पूछने पर जिसमें दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई भी शामिल हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय अटकलें नहीं लगाना चाहेंगे. खेल के प्रारुप को देखते हुए उलटफेर भरे परिणाम भी मिल सकते हैं.’’