भारतीय लड़कियों की जूनियर विश्व कप हाकी में पहली जीत
मोशेंग्लाबाख : भारतीय लड़कियों ने आज यहां मनजीत कौर और वंदना कटारिया के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर जूनियर हाकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी. पहले मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 1-6 की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम […]
मोशेंग्लाबाख : भारतीय लड़कियों ने आज यहां मनजीत कौर और वंदना कटारिया के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर जूनियर हाकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी.
पहले मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 1-6 की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने आज बेहतर प्रदर्शन किया. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी. इसके बाद मनजीत ने 45वें मिनट में भारत की तरफ से पहला गोल किया. वंदना ने इसके छह मिनट बाद दूसरा गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया.
भारत को पूल सी में रुस से भिड़ना है जिसने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाये हैं. आस्ट्रेलिया मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. आस्ट्रेलिया छह अंक लेकर अभी तालिका में शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड और भारत दोनों के तीन-तीन अंक हैं. कीवी टीम हालांकि बेहतर गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है. ग्रुप की चोटी की दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी.