मेलबर्न : भारत के महेश भूपति और ऑस्ट्रिया के जर्गन मेल्जर की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल मुकाबले में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन और होरासियो जेबालोस से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गयी.भूपति और मेल्जर को पहले दौर में 4 – 6, 3 – 6 से पराजय झेलनी पड़ी.
नौ महीने के ब्रेक के बाद कोर्ट पर लौटे भूपति लय हासिल करने के लिए जूझते रहे. उन्होंने पहला टूर्नामेंट चेन्नई ओपन खेला जिसमें वह दूसरे दौर में हमवतन साकेत मायनेनी से हार गये थे.
भूपति और मेल्जर ने 27 सहज गलतियां की जबकि उनके विरोधियों ने सिर्फ नौ ऐसी गलतियां की. पहला सेट करीबी था जिसमें दोनों टीमों ने नौवें गेम तक सर्विस बरकरार रखी. भूपति ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया लेकिन छह फुट दो इंच लंबे जेबालोस की दमदार सर्विस के आगे वे टिक नहीं सके.
दूसरे सेट के दूसरे ही गेम में भूपति की सर्विस टूटी. श्वार्त्जमैन ने सर्विस विनर लगाकर इसे ड्यूस मे बदला जिस पर भूपति ने डबल फॉल्ट करके अपनी मुश्किलें और बढ़ा ली.
अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने 3 – 0 की बढत बना ली. भूपति और मेल्जर के पास वापसी का मौका था लेकिन उन्होंने गंवा दिया.