मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज का दिन भारतीयों के लिए काफी खराब रहा. आज लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा अपने दूसरे दौर के युगल मुकाबले में हारकर बाहर हो गये. हाल ही में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ युगल रैंकिंग हासिल करते हुए पांचवीं पायदान पर पहुंची सानिया मिर्जा और चीनी ताइपै की सू वेइ सियेह की जोड़ी को कनाडा की गैब्रिएला डेब्रोवस्की और पोलैंड की एलिस्जा रोसोलस्का की गैर वरीय जोड़ी ने 7 – 6, 6 – 4 से हराया.
Advertisement
भारत को लगा करारा झटका, ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हुए पेस, बोपन्ना और सानिया
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज का दिन भारतीयों के लिए काफी खराब रहा. आज लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा अपने दूसरे दौर के युगल मुकाबले में हारकर बाहर हो गये. हाल ही में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ युगल रैंकिंग हासिल करते हुए पांचवीं पायदान पर पहुंची सानिया मिर्जा और चीनी ताइपै की […]
मिश्रित युगल में हालांकि सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तिमिया बाबोस और एरिच बुतोरेच को 6 – 1, 4 – 6, 10 – 3 से हराया. बोपन्ना और कनाडा के डेनियल नेस्टर को फेलिसियानो लोपेज और मैक्स मिरनी ने 7 – 5, 6 – 3 से हराया. वहीं पेस और दक्षिण अफ्रीका के उनके जोड़ीदार रावेन क्लासेन को सिमोन बोलेली और फेबियो फोगनिनि ने 2 – 6, 6 – 4, 6 – 1 से मात दी. महिला युगल मुकाबले में शुरू से ही सानिया और सियेह लय हासिल नहीं कर सके थे. सानिया और सियेह ने पहले दौर में अर्जेंटीना की मारिया इरिगोयेन और स्विटजरलैंड की रोमिना ओपरांडी को हराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement