ऑस्ट्रेलियन ओपन : फेडरर बाहर, मर्रे और बूचार्ड अगले दौर में

मेलबर्न : रोजर फेडरर आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये जो कि 2001 के बाद उनका यहां सबसे खराब प्रदर्शन है जबकि एंडी मर्रे, इयुगेनी बूचार्ड और सिमोना हालेप संघर्षपूर्ण जीत के बाद आगे बढ़ने में सफल रहे. टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेर में स्विट्जरलैंड के विश्व में नंबर दो खिलाड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 3:50 PM

मेलबर्न : रोजर फेडरर आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये जो कि 2001 के बाद उनका यहां सबसे खराब प्रदर्शन है जबकि एंडी मर्रे, इयुगेनी बूचार्ड और सिमोना हालेप संघर्षपूर्ण जीत के बाद आगे बढ़ने में सफल रहे.

टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेर में स्विट्जरलैंड के विश्व में नंबर दो खिलाड़ी के पास इटली के गैरवरीय आंद्रियास सेप्पी का कोई जवाब नहीं था. फेडरर ने सेप्पी के खिलाफ इससे पहले अपने दस मुकाबले जीते थे.
फेडरर ने रोड लेवर एरेना पर लगभग तीन घंटे तक चले मैच में सेप्पी के हाथों 6-4, 7-6, 4-6, 7-6 से हार के बाद कहा, यह बुरा दिन था. मैं बेहतर खेल सकता था लेकिन पहले दो सेट गंवाने के कारण मुश्किल बढ़ गयी. मेरे पास वापसी का मौका था लेकिन मैं उन्हें चूक गया. यह पिछले 14 वर्षों में पहला अवसर है जबकि 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता को मेलबर्न से इतनी जल्दी विदाई लेनी पड़ी. विंबलडन में 2013 में दूसरे दौर की हार को छोड़ दिया जाये तो यह स्विस दिग्गज की एक दशक से भी अधिक समय में ग्रैंडस्लैम में सबसे बुरा प्रदर्शन है.
अपने पांचवें आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की कवायद में लगे फेडरर ने 2012 में विंबलडन के बाद कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है.उन्होंने खराब शुरुआत की और पहले सेट में सेप्पी ने उनकी सर्विस तोड़कर 5-4 की बढ़त हासिल कर ली. विश्व में 46वें नंबर के सेप्पी ने कहा, मैंने केवल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की और रोजर के खिलाफ जीत दर्ज करना, निश्चित तौर पर यह मेरे सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था.

Next Article

Exit mobile version