राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे पंकज आडवाणी

कोलकाता : भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आज यहां कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद सीनियर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनायी जबकि दिल्ली के वरुण मदान ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर अंतिम चार में प्रवेश किया. बारह बार के विश्व चैंपियन को पहले फ्रेम में हार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 4:42 PM

कोलकाता : भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आज यहां कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद सीनियर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनायी जबकि दिल्ली के वरुण मदान ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर अंतिम चार में प्रवेश किया.

बारह बार के विश्व चैंपियन को पहले फ्रेम में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इससे उबरकर रेलवे के फैसल खान को 5-2 से हराया. खान ने इससे पहले कल रात आलोक कुमार को पराजित किया था.बिलियर्ड्स का खिताब जीतने वाले 29 वर्षीय आडवाणी का सामना अब धर्मिंदर लिली से होगा. क्वार्टर फाइनल में आकर्षण का केंद्र हालांकि 24 वर्षीय क्वालीफायर वरुण रहे जिन्होंने दूसरी वरीयता प्रापत कमल चावला को रोमांचक मुकाबले में 5-3 से हराया. वह सेमीफाइनल में मनन चंद्रा से भिड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version