सानिया,सोमदेव खिसके, बोपन्ना तीसरे नंबर पर बरकरार
नयी दिल्ली : रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में पुरुष युगल में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं लेकिन महिला रैंकिंग में सानिया मिर्जा दो पायदान नीचे खिसक गयी है. बोपन्ना के अलावा महेश भूपति (सातवें) और लिएंडर पेस (नौवें) की युगल रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन शीर्ष 100 […]
नयी दिल्ली : रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में पुरुष युगल में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं लेकिन महिला रैंकिंग में सानिया मिर्जा दो पायदान नीचे खिसक गयी है. बोपन्ना के अलावा महेश भूपति (सातवें) और लिएंडर पेस (नौवें) की युगल रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन शीर्ष 100 में शामिल दो अन्य भारतीय खिलाड़ी दिविज शरण (68) और पुरव राजा (88)दो-दो स्थान नीचे खिसके हैं.
पुरुष एकल में सोमदेव देववर्मन एक पायदान नीचे 129वें नंबर पर पहुंच गये. एक अन्य डेविस कप खिलाड़ी युकी भांबरी 89 स्थान नीचे खिसककर 548वें नंबर पर पहुंच गये. डब्ल्यूटीए की महिला युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा भी दो पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गयी हैं.