करुणोगाला : बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने दूसरे युवा (अंडर-19)टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका की टीम को 212 रन पर समेट दिया.भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और इस चार दिवसीय मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे. भारत ने स्टंप उखड़ने तक दो विकेट पर 70 रन बनाये थे. दाम्बुला में ड्रा छूटे पहले मैच में बड़ी शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान विजय जोल 12 रन और संजू सैमसन पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.
सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया 36 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कुलदीप ने 38 रन के एवज में छह विकेट लेकर उसकी पारी को झकझोर दिया. कानपुर के इस युवा स्पिनर को अतुल सिंह (45 रन देकर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला. इनके अलावा पंकज जायसवाल और आमिर गनी ने एक एक विकेट लिया. इससे श्रीलंका की टीम केवल 68.2 ओवर में आउट हो गयी.
श्रीलंका की तरफ से केवल कविंदु कुलशेखरा ही भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का डटकर सामना कर पाये. उन्होंने 84 रन बनाये जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. असल में श्रीलंका के केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें कुलशेखरा के अलावा प्रियामल परेरा (36) और कुशाल मेंडिस (34)का योगदान ही उल्लेखनीय है.