18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचपन के हीरो के साथ खेलने की खुशी:साइना

नयी दिल्ली : लंदन आलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता और आईबीएल की आइकन खिलाड़ी साइना नेहवाल खुश हैं कि उन्हें उस टीम में जगह मिली हैं जिसमें पूर्व ओलंपिक चैम्पियन और उनके बचपन के हीरो तौफीक हिदायत शामिल हैं.चीन में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी कर रही 23 वर्षीय साइना ने […]

नयी दिल्ली : लंदन आलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता और आईबीएल की आइकन खिलाड़ी साइना नेहवाल खुश हैं कि उन्हें उस टीम में जगह मिली हैं जिसमें पूर्व ओलंपिक चैम्पियन और उनके बचपन के हीरो तौफीक हिदायत शामिल हैं.चीन में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी कर रही 23 वर्षीय साइना ने कहा, ‘‘वह :तौफीक: आदर्श है और खेल के अहम खिलाड़ी रहे हैं. मुझे हैदराबाद हाटशाट्स टीम का हिस्सा बनने की बेहद खुशी है और मैं उस समय रोमांचित हो उठी जब उन्हें भी टीम में शामिल कर लिया गया.’’ इंडियन बैडमिंटन लीग की नीलामी में 120000 डालर में बिकी साइना ने कहा कि वह इंडोनेशिया के महान खिलाड़ी तौफीक के साथ ट्रेनिंग करने को लेकर उत्सुक हैं.

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने कहा, ‘‘उनके साथ ट्रेनिंग करना और खेलना शानदार होगा. यह लीग का सबसे अच्छा हिस्सा होगा.’’ इस स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा, ‘‘प्रशंसकों को उन्हें कोर्ट पर खेलते हुए देखने में मजा आएगा. मैं जब खेल से जुड़ी थी जब से तौफीक सर को जानती हूं. उन्हें कलाई के सहारे के उनके खेल के लिए जाना जाता है. उनके बैक स्ट्रोक की कोई बराबरी नहीं की जा सकती. इसके अलावा उनक नेट प्ले और कोर्ट कवरेज का भी कोई जवाब नहीं है.’’ साइना ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि 2009 में लखनउ में सैयद मोदी स्मृति टूर्नामेंट में प्रदर्शनी मैच के दौरान मैं मिश्रित युगल में उनके जोड़ीदार के रुप में खेली थी. इस मैच से जुड़ी मेरी स्मृतियां यादगार हैं. मैंने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब हम एक पखवाडे से अधिक समय तक हैदराबाद हाटशाट्स का हिस्सा होंगे.’’

दस लाख डालर इनामी इंडियन बैडमिंटन लीग की शुरुआत 14 अगस्त 2013 को होगी और इस टूर्नामेंट का पहला मैच कृष दिल्ली स्मैशर्स और पुणो पिस्टंस के बीच खेला जाएगा. आईबीएल में छह फ्रेंचाइजी टीमें होंगी और यह टूर्नामेंट 18 दिन चलेगा. प्रत्येक फ्रेंचाइजी दो दिवसीय चरण की मेजबानी करेगी और लीग में कुल 90 मैच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें