ऑस्ट्रेलियन ओपन : मिक्सड डबल्स से बाहर हुए भारत के महेश भूपति

मेलबर्न : महेश भूपति ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गये जबकि भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने जीत के साथ आगाज किया.भूपति और ऑस्ट्रेलिया की जरमिला जी की जोड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपै के हाओ चिंग चान और ब्रिटेन के जैमी मर्रे ने एक घंटे 40 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 1:46 PM

मेलबर्न : महेश भूपति ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गये जबकि भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने जीत के साथ आगाज किया.भूपति और ऑस्ट्रेलिया की जरमिला जी की जोड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपै के हाओ चिंग चान और ब्रिटेन के जैमी मर्रे ने एक घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 4 – 6, 7 – 6, 10 – 8 से हराया.

भूपति और जरमिला ने शुरुआत अच्छी करके पहला सेट 29 मिनट में जीत लिया. उन्होंने चार ब्रेक प्वाइंट भी बचाये लेकिन चान और मर्रे ने दूसरे से में वापसी करके पांच ब्रेक प्वाइंट बचाये और मुकाबले को टाइब्रेकर तक खींचा.सुपर टाइब्रेकर में भूपति और उनकी जोड़ीदार ने कई सहज गलतियां और डबल फाल्ट किये जिससे चान और मर्रे ने जीत दर्ज कर ली.
जूनियर वर्ग में प्रांजला यादलापल्ली ने दक्षिण अफ्रीका की कैटी पोलुटा को 6 – 4, 6 – 3 से हराकर लड़कियों के एकल वर्ग में प्रवेश किया.लड़कों में सुमित नगाल ने अमेरिका के माइकल ममोह को 6 – 2, 4 – 6, 6 – 4 से हराया. लड़कियों के एक अन्य एकल मुकाबले में ओजस्विनी सिंह अमेरिका की ओलिविया हागेर से 6 – 0, 4 – 6, 1 – 6 से हार गयी.

Next Article

Exit mobile version