सेरेना और वावरिंका अगले दौर में, अजारेंका बाहर
मेलबर्न : गत चैंपियन स्टान वावरिंका, सेरेना विलियम्स और जापान के केइ निशिकोरि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अगले दौर में पहुंच गये जबकि दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका हारकर बाहर हो गयी.यहां छठी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा को 2 – 6, […]
मेलबर्न : गत चैंपियन स्टान वावरिंका, सेरेना विलियम्स और जापान के केइ निशिकोरि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अगले दौर में पहुंच गये जबकि दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका हारकर बाहर हो गयी.यहां छठी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा को 2 – 6, 6 – 3 . 6 – 2 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी. अब उसका सामना सर्बिया की 11वीं वरीयता प्राप्त डोमिनिका सिबुलकोवा से होगा जिसने अजारेंका को तीन सेटों में 6 – 2, 3 – 6, 6 – 3 से हराया.
वहीं वावरिंका ने स्पेन के गुइलेरमो गार्शिया लोपेज को 7 – 6, 6 – 4, 4 – 6, 7 – 6 से शिकस्त दी. अब उनकी टक्कर जापान के केइ निशिकोरि से होगी जिन्होंने स्पेन के डेविड फेरर को 6 – 3, 6 – 3, 6 – 3 से हराया. वहीं पूर्व आस्ट्रेलियाई चैम्पियन लिंडसे डेवनपोर्ट की शागिर्द अमेरिका की मेडिसन की ने मेडिसन ब्रेंजले को 6 – 2, 6 – 4 से हराकर सनसनी फैला दी.मात्र उन्नीस बरस की दुनिया की 35वें नंबर की खिलाडी मेडिसन का सामना अब वीनस विलियम्स या एग्निएस्का रेडवांस्का से होगा.