रांची : रांची रेज ने दो गोल से पिछडने के बाद जोरदार वापसी करते हुए आज यहां हॉकी इंडिया लीग में गत चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया. वेवराइडर्स की ओर से चौथे मिनट में आकाशदीप सिंह ने गोल दागा जबकि दानिश मुज्तबा ने 27वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया.
रांची ने हालांकि दो गोल से पिछडने के तुरंत बाद वापसी की जब 28वें मिनट में निक बडगोन ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-2 किया. मनदीप सिंह ने इसके बाद 35वें मिनट में गोल दागकर रांची को 2-2 से बराबरी दिलाई. इस ड्रॉ से रांची रेज के तीन मैचों में सात अंक हो गए हैं जबकि वेवराइडर्स के दो मैचों में चार अंक हैं.