रोनाल्डो को आक्रामकता के लिये सजा दी जानी चाहिये : नेमार

बार्सिलोना : बार्सिलोना के स्ट्राइकर नेमार का कहना है कि फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी आमतौर पर उकसाने का काम करते हैं लेकिन उन खिलाडियों को कडी सजा दी जानी चाहिये जो पलटवार करते है जैसा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोर्डोबा में रीयाल मैर्डिड की 2-1 जीत के दौरान किया है. रोनाल्डो को स्पेनिश लीग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 7:01 PM

बार्सिलोना : बार्सिलोना के स्ट्राइकर नेमार का कहना है कि फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी आमतौर पर उकसाने का काम करते हैं लेकिन उन खिलाडियों को कडी सजा दी जानी चाहिये जो पलटवार करते है जैसा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोर्डोबा में रीयाल मैर्डिड की 2-1 जीत के दौरान किया है.

रोनाल्डो को स्पेनिश लीग के मैच के दौरान कार्डोबा के पेनल्टी क्षेत्र में डिफेंडर एडिमार को मुक्का और लात मारने के लिए लाल कार्ड दिखा कर बाहर भेज दिया गया था. रोनाल्डो ने बाद में ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा, मैं इस हरकत के लिये सबसे माफी मांगता हूं, खासकर एडिमार से. नेमार का मानना है कि ऐसी आक्रामकता के लिये खिलाड़ी को सजा दी जानी चाहिये.

Next Article

Exit mobile version