ऑस्ट्रेलिया एशिया कप के फाइनल में
न्यूकासल : ऑस्ट्रेलिया ने दो शुरुआती गोल की मदद से आज यहां संयुक्त अरब अमीरात को 2-0 से हराकर एशिया कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहे दक्षिण कोरिया से होगा. डिफेंडर ट्रेंट सेंसबरी और जेसन डेविडसन ने पहले 15 मिनट में ही ऑस्ट्रेलिया को […]
न्यूकासल : ऑस्ट्रेलिया ने दो शुरुआती गोल की मदद से आज यहां संयुक्त अरब अमीरात को 2-0 से हराकर एशिया कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहे दक्षिण कोरिया से होगा.
डिफेंडर ट्रेंट सेंसबरी और जेसन डेविडसन ने पहले 15 मिनट में ही ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. इसके साथ ही 2011 के उप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले खिताब की ओर कदम बढाए.
वेस्ट ब्रोमिच एल्बियोन की ओर से खेलने वाले डेविडसन ने कहा, यह हमारे लिए स्वप्निल शुरुआत रही. मुझे लगता है कि खेल आगे बढने के साथ थोड़ी थकान हावी हो गई लेकिन हमने उन्हें गोल से महरुम रखा. एमिरेट्स के स्टार खिलाड़ी उमर अब्दुलरहमान ने न्यूकासल हंटर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगातार हमले बोले लेकिन गोल नहीं कर सके.