आस्ट्रेलियाई ओपन : सेमीफाइनल में सेरेना अंदर, विनस विलियम्स बाहर
मेलबर्न: पिछले साल फाइनल खेलने वाली डोमिनिका सिबुलकोवा को हराकर सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसमें उनका सामना अमेरिका की ही मेडिसन कीस से होगा. सेमिफाइनल में प्रवेश नहीं कर पायी विनस विलियम्स अब सेरेना से सेमीफाइनल में नही भिड़ पायेंगी. स्लोवाकिया की सिबुलकोवा के खिलाफ बेहतरीन फार्म का […]
मेलबर्न: पिछले साल फाइनल खेलने वाली डोमिनिका सिबुलकोवा को हराकर सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसमें उनका सामना अमेरिका की ही मेडिसन कीस से होगा. सेमिफाइनल में प्रवेश नहीं कर पायी विनस विलियम्स अब सेरेना से सेमीफाइनल में नही भिड़ पायेंगी. स्लोवाकिया की सिबुलकोवा के खिलाफ बेहतरीन फार्म का प्रदर्शन करते हुए सेरेना ने 15 ऐस लगाए थे. उसने 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को सिर्फ एक घंटे में 6:2, 6:2 से हराकर 26वीं बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
रूस की ही मारिया शारापोवा भी कल सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जहां वह अपने ही देश की एकातेरिना माकारोवा के साथ खेलेंगी. मात्र उन्नीस वर्ष की ‘जाइंट किलर’ कीस ने वीनस विलियम्स को 6:3, 4:6, 6:4 से हराया था.
पुरुष वर्ग में एंडी र्मेरे और थामस बर्डीच पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं जिन्होंने क्रमश: निक किर्गीयोस और रफेल नडाल को हराया. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सामना क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच से होगा. वहीं गत चैम्पियन स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका की टक्कर पांचवीं वरीयता प्राप्त जापान के केइ निशिकोरि से होगी.