Loading election data...

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन : सोरेस -सानिया सेमीफाइनल में

मेलबर्न : सानिया मिर्जा और ब्रूनो सोरेस की शीर्ष वरीय जोडी ने आज यहां केसी डेलाक्वा और जान पीयर्स की घरेलू जोडी को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में जगह बनायी. भारत और ब्राजील की जोडी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को सिर्फ 53 मिनट में 6-2, 6-2 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 4:39 PM

मेलबर्न : सानिया मिर्जा और ब्रूनो सोरेस की शीर्ष वरीय जोडी ने आज यहां केसी डेलाक्वा और जान पीयर्स की घरेलू जोडी को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में जगह बनायी. भारत और ब्राजील की जोडी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को सिर्फ 53 मिनट में 6-2, 6-2 से जीता.

सानिया और सोरेस ने दोनों सेटों में दो-दो बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोडी. इस शीर्ष वरीय जोडी पहले सेट में किसी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करन पडा जबकि दूसरे सेट में उन्होंने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए. सानिया और सोरेस को फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रिस्टीना म्लाडेनोविच और डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीय जोडी तथा कारा ब्लैक और जुआन सबेस्टियन काबल की पांचवीं वरीय जोडी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से भिडना होगा.

भारत की ओर से लिएंडर पेस की चुनौती भी बरकरार है. उन्हें और मार्टिना हिंगिस को आंद्रेया हलावाकोवा और एलेक्जेंडर पेया की चौथी वरीय जोडी का सामना करना है. इस बीच लडकों के एकल वर्ग में सुमित नागल आस्ट्रेलिया के मार्क पोलमान्स के हाथों 1-6, 1-6 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए.

सानिया और सोरेस को फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रिस्टीना म्लाडेनोविच और डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीय जोडी तथा कारा ब्लैक और जुआन सबेस्टियन काबल की पांचवीं वरीय जोडी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से भिडना होगा.

पेस और हिंगिस को सेमीफाइनल में ताइपे की सु वेई सीह और उरुग्वे के पाब्लो कुएवास तथा स्लोवाकिया की कटरीना सरेबोटनिक और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की दूसरी वरीय जोडी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता का सामना करना होगा. इस बीच लडकों के एकल वर्ग में सुमित नागल आस्ट्रेलिया के मार्क पोलमान्स के हाथों 1-6, 1-6 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए.

Next Article

Exit mobile version