भारतीय मुक्‍केबाजी सीरीज शुरू करना चाहती है बाक्सिंग इंडिया

नयी दिल्ली : मुक्केबाजी में नयी क्रांति लाने की कोशिश के तहत बाक्सिंग इंडिया एक भारतीय मुक्केबाजी सीरीज लांच करने की योजना बना रहा है जो विश्व मुक्केबाजी सीरीज की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी होगी. बाक्सिंग इंडिया ने बयान में कहा, ‘इन सुधारों को आगे बढाने के लिए बाक्सिंग इंडिया अपनी कार्यकारी समिति की दूसरी बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 6:26 PM

नयी दिल्ली : मुक्केबाजी में नयी क्रांति लाने की कोशिश के तहत बाक्सिंग इंडिया एक भारतीय मुक्केबाजी सीरीज लांच करने की योजना बना रहा है जो विश्व मुक्केबाजी सीरीज की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी होगी. बाक्सिंग इंडिया ने बयान में कहा, ‘इन सुधारों को आगे बढाने के लिए बाक्सिंग इंडिया अपनी कार्यकारी समिति की दूसरी बैठक में सर्वसम्मति से भारतीय मुक्केबाजी सीरीज को लांच करने पर सहमत हुआ और साथ ही सभी मुक्केबाजों के लिए राष्ट्रीय रैंकिंग प्रणाली लागू की जाएगी.’

बाक्सिंग इंडिया ने हालांकि इस टूर्नामेंट के आयोजन का समय तय नहीं किया है. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) से स्वीकृत सभी वजन वर्गों में शीर्ष पुरुष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे और उनके पास अपने नियमित वेतन के अलावा इनामी राशि जीतने का मौका होगा.

भारतीय मुक्केबाजी सीरीज विश्व मुक्केबाजी सीरीज की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी होगी जो मुक्केबाजों को विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप और ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका भी देगी. रैंकिंग प्रणाली के लिए कोर समिति नयी प्रणाली तैयार करेगी जो सुनिश्चित करेगी कि सभी मुक्केबाजों को विभिन्न राज्य, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके प्रतिनिधित्व के आधार पर रैंकिंग अंक मिले.

Next Article

Exit mobile version