फीफा अध्यक्ष पद की दौड में लुई फिगो भी
लंदन : पुर्तगाल और रीयाल मैड्रिड के पूर्व विंगर लुई फिगो ने फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष सेप ब्लाटर को चुनौती देने का ऐलान किया है. उन्होंने सीएनएन द्वारा प्रसारित इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मुझे फुटबाल की फिक्र है लिहाजा मैं पिछले कुछ साल से फीफा की जो छवि देख रहा हूं, […]
लंदन : पुर्तगाल और रीयाल मैड्रिड के पूर्व विंगर लुई फिगो ने फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष सेप ब्लाटर को चुनौती देने का ऐलान किया है. उन्होंने सीएनएन द्वारा प्रसारित इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मुझे फुटबाल की फिक्र है लिहाजा मैं पिछले कुछ साल से फीफा की जो छवि देख रहा हूं, वह मुङो पसंद नहीं है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आप इंटरनेट पर फीफा सर्च करें तो पहला शब्द आता है स्कैंडल जो सकारात्मक नहीं है. हमें फीफा की छवि को सुधारना होगा. फुटबाल की स्थिति इससे बेहतर होनी चाहिये.’’
फिगो के अलावा एशियाई फुटबाल परिसंघ के उपाध्यक्ष प्रिंस अल बिन हुसैन, नीदरलैंड फुटबाल के प्रमुख माइकल वान प्राग, फीफा के पूर्व कार्यकारी सदस्य जेरोम शैंपेग्ने और फ्रांस के पूर्व विंगर डेविड गिनोला भी अध्यक्ष पद की दौड में हैं. चुनाव 29 मई को होने हैं.