सोमदेव ने सिटी ओपन में गत चैम्पियन को हराया

वाशिंगटन: भारत के सोमदेव देववर्मन ने गत चैम्पियन अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को सिटी ओपन टेनिस में 6 . 3, 7 . 6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. उक्रेन के नौवीं वरीयता प्राप्त डोल्गोपोलोव रैंकिंग में सोमदेव से 104 पायदान उपर हैं. विश्व रैंकिंग में 129वें स्थान पर काबिज सोमदेव ने उंची रैंकिंग वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 11:09 AM

वाशिंगटन: भारत के सोमदेव देववर्मन ने गत चैम्पियन अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को सिटी ओपन टेनिस में 6 . 3, 7 . 6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

उक्रेन के नौवीं वरीयता प्राप्त डोल्गोपोलोव रैंकिंग में सोमदेव से 104 पायदान उपर हैं. विश्व रैंकिंग में 129वें स्थान पर काबिज सोमदेव ने उंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ नौ ऐस लगाये.सोमदेव ने सिर्फ एक बार डबलफाल्ट किया जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी ने आठ बार डबलफाल्ट कर डाले.

क्वालीफायर के जरिये यहां तक पहुंचे सोमदेव का सामना कल अमेरिका के आठवीं वरीयता प्राप्त जान इसनेर से हो सकता है. सोमदेव ने कहा ,‘‘ मैं बहुत खुश हूं. यह कठिन प्रतिद्वंद्वी था. मैने अच्छा खेला. शुरुआत में की गई उसकी गलतियों का मैने फायदा उठाया.’’दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सोमदेव ने चीन में 2010 एशियाई खेलों में पुरुष एकल और युगल दोनों में पीला तमगा जीता था.

Next Article

Exit mobile version