मुंबई : इंडियन बैडमिंटन लीग की नीलामी को लेकर कुछ खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना को देखते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ और लीग के आयोजकों ने खिलाड़ियों को मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है.
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया, ‘‘यह फैसला किया गया है कि केवल बाई अध्यक्ष (अखिलेश दास गुप्ता)और आशीष चड्ढा (लीग के व्यावसायिक साङोदार स्पोर्टी साल्यूशन के सीईओ) ही बयान जारी करेंगे. अधिकारियों और खिलाड़ियों के अनुबंध में इस संबंध में शर्त जोड़ दी गयी है. ’’ ज्वाला गुटा और उनकी पूर्व युगल जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा ने अपना आधार मूल्य घटाने के लिये आईबीएल की आलोचना की थी जिससे विवाद पैदा हो गया था.
ज्वाला और पोनप्पा छह आइकन खिलाड़ियों में शामिल थी लेकिन नीलामी से ठीक पहले आईबीएल ने छह फ्रेंचाइजी से सलाह मशविरे के बाद उनका आधार मूल्य 50 हजार डालर से घटाकर 25 हजार डालर कर दिया था. इन दोनों खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना की थी. पुरुष युगल विशेषज्ञ रुपेश कुमार और सनावे थामस ने भी उन्हें बताये बिना आधार मूल्य घटाने के लिये आयोजकों की आलोचना की थी.