लिएंडर पेस ने जीता 15वां ग्रैंडस्लैम का खिताब
मेलबर्न : लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोडी़ ने आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. पेस-हिंगिस की जोडी़ ने क्रिस्टिना म्लाडेनोविच और डेनियल नेस्टर की जोडी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता. पेस का यह 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. ज्ञात हो कि पेस और स्विटजरलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त […]
मेलबर्न : लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोडी़ ने आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. पेस-हिंगिस की जोडी़ ने क्रिस्टिना म्लाडेनोविच और डेनियल नेस्टर की जोडी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता. पेस का यह 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब है.
ज्ञात हो कि पेस और स्विटजरलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त जोडी ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपै की सू वेइ सियेह और उरुग्वे के पाब्लो कूवास की गैर वरीय जोडी को 7.5, 6.4 से हराया. पहले सेमीफाइनल में पेस और हिंगिस ने इस मुकाबले में सियेह की सर्विस तीन बार तोडी. अब तक आठ पुरुष युगल और छह मिश्रित युगल खिताब जीत चुके 41 बरस के पेस पहली बार हिंगिस के साथ खेल रहे हैं. हिंगिस भी पांच एकल समेत 14 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी है. सातवीं वरीयता प्राप्त जोडी ने पहले ही गेम में ब्रेकप्वाइंट हासिल कर लिया जिस पर हिंगिस बैकहैंड विनर लगाने से चूक गई. अगले गेम में पेस की सर्विस टूटी जब सियेह ने ड्यूस पर विनर लगाकर 2.0 की बढत ले ली.
शुरुआत में पेस और हिंगिस के दूर होकर खेलने का विरोधियों ने फायदा उठाया और आराम से विनर लगाये हालांकि इन अनुभवी खिलाडियों ने जल्दी वापसी की. हिंगिस ने सातवें गेम में सियेह की सर्विस तोडी. इसके बाद 20 शाट की रैली में पेस और हिंगिस की जोडी ने बाजी मारी. उन्होंने 11वें गेम में फिर सियेह की सर्विस तोडी और हिंगिस की सर्विस पर सेट जीत लिया. दूसरे सेट में भी सियेह की सर्विस शुरुआत में ही टूटी. छठे गेम में पेस और हिंगिस ने ब्रेक प्वाइंट बचाया और अपनी सर्विस पर सेट और मैच जीत लिया.