14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की लडकियों ने स्पेन में लहराया परचम

रांची:झारखंड की अंडर-14 महिला फुटबॉल टीम ने स्पेन में आयोजित गास्तिज कप महिला फुटबॉल में तीसरा स्थान हासिल किया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 जून को खेला गया. युवा (वाइयूडब्ल्यूए) संस्था से जुड.ी 18 सदस्यीय टीम ने टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले. इसमें टीम ने दो मैच जीते, दो हारे, जबकि एक मैच ड्रॉ […]

रांची:झारखंड की अंडर-14 महिला फुटबॉल टीम ने स्पेन में आयोजित गास्तिज कप महिला फुटबॉल में तीसरा स्थान हासिल किया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 जून को खेला गया. युवा (वाइयूडब्ल्यूए) संस्था से जुड.ी 18 सदस्यीय टीम ने टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले. इसमें टीम ने दो मैच जीते, दो हारे, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. टीम ने सन सेबास्टीयन में आयोजित डोनोस्टी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया. डोनोस्टी कप फुटबॉल टूर्नामेंट स्पेन का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें विश्‍व के विभित्र देशों की 400 से अधिक टीमें हिस्सा लेती हैं. इस टूर्नामेंट में स्पेन की टीम सांता तेरेसा के हाथों झारखंड की टीम को हार का सामना करना पडा.

13 को कोलकाता लौटेगी टीम
झारखंड की टीम अब सात जुलाई को एस्टाडियो सैंटियागो बर्नाबियो स्टेडियम का दौरा करेगी. यह स्टेडियम नौ बार चैंपियंस लीग के विजेता रियाल मैड्रिड का होम ग्राउंड है. वहां झारखंड टीम में शामिल खिलाडि़यों को रियाल मैड्रिड के खिलाड.ियों का अभ्यास देखने का अवसर मिलेगा. सभी लड.कियां यहां जावी, पिके, कैसिलास जैसे स्टार फुटबॉलरों से फुटबॉल के गुर सीखने को लालायित हैं. झारखंड की टीम 13 जुलाई को कोलकाता के लिए फ्लाइट पकडे.गी. झारखंड टीम उक्त टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पिछले महीने स्पेन रवाना हुई थी.
!!सुनील कुमार!!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें