पीठ में जकड़न की वजह से फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन से हटे टाइगर वुड्स

सैन डिएगो : पीठ की सर्जरी के बाद पिछला प्रदर्शन दोहराने में असमर्थ रहने वाले टाइगर वुड्स एक बार फिर पीठ के निचले हिस्से में जकड़न की वजह से कल 11 होल के बाद फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन से हट गये. वापसी के बाद से अपने पिछले छह टूर्नामेंट में वुड्स तीन बार कट पाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 2:12 PM

सैन डिएगो : पीठ की सर्जरी के बाद पिछला प्रदर्शन दोहराने में असमर्थ रहने वाले टाइगर वुड्स एक बार फिर पीठ के निचले हिस्से में जकड़न की वजह से कल 11 होल के बाद फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन से हट गये.

वापसी के बाद से अपने पिछले छह टूर्नामेंट में वुड्स तीन बार कट पाने में असफल रहे हैं, दो बार प्रतियोगिता से हट गये हैं और ब्रिटिश ओपन में 69वें स्थान पर रहे हैं जो किसी मास्टर्स प्रतियोगिता में उनका अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है.उन्होंने अपनी पीठ की जकड़न के लिए प्रशांत महासागर की ठंडी हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है.

Next Article

Exit mobile version