नई दिल्ली: डेम्पो स्पोर्ट्स कलब के मालिक और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के उपाध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो ने कहा कि आईपीएल शैली के प्रस्तावित फुटबाल लीग का मसला सभी संबंधित पक्षों को सर्वसम्मति से निबटाना चाहिए.
जब से आईएमजी आर ने इस टूर्नामेंट का विचार रखा क्लबों ने कहा कि वे लीग के लिये अपने खिलाड़ी नहीं छोड़ेंगे लेकिन डेम्पो ने कहा कि संबंधित पक्षों को बैठकर यह मसला सुलझाना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय फुटबाल के विकास में एआईएफएफ और क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस मसले पर दोनों पक्षों के पास वैध कारण हैं और वे अपने विचार रखने के लिये स्वतंत्र हैं. इसलिए हमें बैठक करनी चाहिए. इन मसलों का समाधान हो सकता है. ’’ डेम्पो ने कहा, ‘‘किसी भी तरह के टकराव से बचना चाहिए. सभी क्लबों और एआईएफएफ अधिकारियों को आपस में बैठक करनी चाहिए. ’’