अभिनेता मोहनलाल ने फ्लाप करार दिये गये कार्यक्रम के लिये मिली पैसे लौटाये

तिरुवनन्तपुरम : मलयालम अभिनेता मोहनलाल ने अपने रुख पर कायम रहते हुए एक करोड़ 63 लाख रुपये की वह धनराशि वापस लौटा दी है जो उन्हें राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन समारोह के दौरान फ्लाप करार दिये गये कार्यक्रम के लिये मिली थी. एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि खेल सचिवालय को अभिनेता की तरफ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 2:01 AM

तिरुवनन्तपुरम : मलयालम अभिनेता मोहनलाल ने अपने रुख पर कायम रहते हुए एक करोड़ 63 लाख रुपये की वह धनराशि वापस लौटा दी है जो उन्हें राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन समारोह के दौरान फ्लाप करार दिये गये कार्यक्रम के लिये मिली थी.

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि खेल सचिवालय को अभिनेता की तरफ से चेक मिला है और इसे भुनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. राष्ट्रीय खेल सचिवालय के सीईओ जैकब पुनूस ने पत्रकारों से कहा कि सचिवालय को सरकार से अभिनेता से पैसा नहीं लेने का कोई औपचारिक आदेश नहीं मिला है. उन्होंने कहा, संवाददाता सम्मेलन में आने से पहले मैंने चेक की रसीद पर हस्ताक्षर किये.

मोहनलाल के बैंड लालिसम के प्रदर्शन की कडी आलोचना हुई थी जिसके बाद इस अभिनेता ने धनराशि लौटाने की पेशकश की थी. मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने हालांकि चार फरवरी को कहा था कि पैसा वापस नहीं लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version